बीकानेर: कौम नागौरी लोहार के जनप्रतिनिधियों का सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर: गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास कौम नागौरी लोहार कॉलोनी में कौम के जनप्रतिनिधियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इकरामुदिन लौहार ने बताया जिसमें मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद सलीम जी वाइस चेयरमैन नगर पालिका फलोदी रहे जिनको माला व शाफ़ा पहना कर स्वागत किया गया नागौर से नवनिर्वाचित पार्षद अजहरुद्दीन वार्ड नंबर 52 व तोफिक जोया जी वार्ड 23 का शाफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया प्रोग्राम में हाजी कमरुद्दीन हाजी मोहम्मद रफीक हाजी मोहम्मद यूनुस शौकत मौलाना हाजी कलाकार जी इकबाल जी नागोरी जाकिर हुसैन नागोरी वाजिद अली हैदर अली अकरम नागौरी मोहम्मद सईद मोहम्मद इरफान यासीन पेंटर तबरेज अली आदि नागौरी लौहार समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*