बीकानेर। शहर में करीब डेढ माह से खाली चल रहे कोटगेट थानाधिकारी का पद आखिरकार भर दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने एक आदेश निकालकर पांच थानाधिकारियों के थाने बदले है। जिसमें मनोज माचरा को कोटगेट,सुरेन्द्र प्रजापत को महिला थाना,विकास विश्नोई को पांचू,सत्यनारायण गोदारा को सदर तथा रमेश न्यौल को महाजन थानाधिकारी बनाया है।
बीकानेर से बड़ी खबर:-एसपी प्रीति चंद्रा ने जारी किए आदेश 5 थानाधिकारी बदले
February 23, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags