बीकानेर। जिले में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपने जेठ पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए तंग-परेशान किया तथा उसके जेठ ने जबदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा शुरू की गई।