हैकर ने डीवाईएसपी धरम पूनिया की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहा है पैसे, आप भी रहे सचेत

0
बीकानेर बुलेटिन




सोशल मीडिया से पैसे ठगने वाली गैंग के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि वह खाकी पर हाथ डालने लगी है। दुस्साहसी गैंग ने आज बीकानेर अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी डीवाईएसपी धरम पूनिया की फर्जी आईडी बना ली।
 ओरिजनल आईडी की फ्रेंड लिस्ट अनुसार रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी, जिन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की, उनसे पैसे मांगने लगे। गनीमत रही कि पूनिया के फेसबुक मित्र भी समझदार निकले और एक पैसा भी ठगों को नहीं भेजा। 

पूनिया ने बताया कि फर्जी आईडी बनाने वाले ट्रेस आउट करने के प्रयास जारी है। आरोपी की लोकेशन यूपी आ रही है। फर्जी आईडी बनाने वाले को जल्द दबोच लिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि फेसबुक आईडी हैक कर पैसे मांगने वाली गैंग पिछले दो तीन वर्षों से सक्रिय है, हालांकि छोटी छोटी ठगी होने की वजह से आमजन मुकदमा दर्ज नहीं करवाता तो वहीं हैकर गैंग को पकड़ना आसान भी नहीं है। लेकिन पूनिया की आईडी हैक करने की बजाय उनके प्रोफाइल व एक अन्य फोटो का उपयोग करते हुए हुबहू नाम की फर्जी आईडी बनाई गई है। दुस्साहसी ने बड़ा प्रोफाइल देख पैसे ठगने में आसानी समझी और आईडी बना डाली। लेकिन वह कुछ क्लू भी छोड़ गया। 



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*