जेलों में सजा काट रहे कैदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर अनेक बार निरीक्षण भी होते आएं है। फिर भी बार बार कैदियों के पास से मोबाइल व सिम मिलने पर अब सिस्टम पर सवाल उठने लगे है। एक बार फिर बीछवाल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में एक आरोपी की अंडरवियर में मोबाइल पाया गया 4 फरवरी को उप कारापाल रूपाराम व उनकी टीम ने वार्ड संख्या 3 की बैरिक संख्या 11 की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान बंदी पवन कुमार सिंधी पुत्र केवल कृष्ण निवासी हनुमानगझ जंक्शन की अंडर वियर में एक नोकिया कंपनी का की पेड मोबाइल व वोडाफोन की सिम बरामद हुई।
मामले में उप कारापाल ने बीछवाल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी पवन एनडीपीएस के एक मामले में जेसी चल रहा है। मामले की कोर्ट में ट्रायल चल रही है, फैसला अब तक आया नहीं है। आरोपी ने जेसी के दौरान ही निषेध वस्तु अपने पास रख ली। आरोपी के खिलाफ कारागार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुन: जेसी करवा दिया गया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत कर रही हैं।