बीकानेर: सड़क पे गाय का रौंद्र रूप महिला को किया घायल

1
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के वार्ड 2 में एक गाय छिड़ने के कारण मुरलीधर वासियो में गाय का आंतक बना हुआ है।और ऐसे में एक महिला  को भी गाय ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया मौके पर मोहल्ले वासियो ने पार्षद डॉ सुधा आचार्य को कहा तो आचार्य ने 108 पर फोन मिलाया घायल महिला को ले जाने के लिये ऐसे में गाय के आंतक से कालोनी वासी डर के मारे सहमे हुए है सम्बदित लोगो को फोन किया लेकिन मौके पर कोई नही पहुंचा । सड़क पर दौड़ती हुई इस गाय ने मौके पर अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही एक महिला पर हमला कर दिया और उसे पैरों से
रौंदने लगी, गाय का रौंद्र रूप देखकर आस पास से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला की जान बचाई। इस घटना में हमले में घायल हुई महिला मंजू गोदारा को गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है

 पार्षद ने जताया विरोध साथ मोहल्ले वासी भी पार्षद के साथ विरोध पर उतरे

ऐसे में मोहले वासियो ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन पर लगाये आरोप गाय (हीड़काव)चढ़ा हुआ है ।गया जिधर देखो उधर गया भाग-भाग कर लोगो के घरों के बर्तन एव घर के समान इत्यादि बिखेर कर रख दिया देखने वाले लोग पार्षद के पास पहुंचे तो पार्षद ने 108 को फोन किया और 108 की लापरवाही के चक्कर मे किसी की जान भी जा सकती थी

पार्षद आचार्य ने जिला कलेक्टर को फोन किया सारी जानकारी दी ऐसे में जिला कलेक्टर सम्बधित एरिया अधिकारी को फोन करके 108 भेजी उसके बाद भी 1 घण्टे बाद आई 108 से समय के बारे में कहा तो वो पार्षद को जवाब नही दे पाया जबकि इस एरिये में नया शहर थाने में 108 परमानेंट खड़ी रहती है।और दूसरी तरफ देखा जाए तो जिला अस्पताल सेटेलाइट में भी 108 है फिर भी अस्पताल न थाने से108 आई कलेक्टर  साहब के फोन करने के बाद भी 108 1  घण्टे बाद पहुंची वार्ड पार्षद 2 की पार्षद डॉ सुधा आचार्य एव मोहले वासियो में विरोध उतपन्न हो रखा है ऐसी लचर व्यवस्था रही तो कैसे पार्षद अपना काम कर पाएंगे-

 प्रशासन के नाम पर नगर निगम की पार्षद वार्ड संख्या 2 से श्रीमती सुधा अचार्य  तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल औरत की सहायता के लिए जुट गई जिला प्रशासन व कलेक्टर को फोन इत्यादि से संपर्क कर तुरंत 108 को बुलाया गया और घायलों को तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया

Post a Comment

1Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*