जिले में महिला अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय है। छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में लड़की के परिजनों की ओर से दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच खाजूवाला सीओ अन्जुम कायल कर रही है।
पुलिस के अनुसार परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार घटना 4 फरवरी की है। जहां सतासर निवासी रफीक व अली मिरासी गाड़ी लेकर आये और उसकी पुत्री को डालकर ले गए जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।