बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के अवैध हथियारों को लेकर कड़े निर्देशों के बाद पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी नजर बना रखी है। इसके तहत गंगाशहर पुलिस ने गश्त के दौरान बद्रीभैरव मंदिर के पास चौपड़ा बाडी तिराह के पास एक युवक को देखा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर रोका और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम घेवर चंद पुत्र सोहन लाल गहलोत निवासी बद्री भैरव मंदिर के पास चौपड़ा बाड़ी बताया जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बिना लाईसेंस की पिस्तौल अपने पास छिपाई हुई मिली। इस पर पुलिस ने उसे आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच गोरधनराम सउनि को दी गई है।