पुलिस थाना खाजुवाला ने कार्रवाई करते हुए ताश के पत्ते पर दांव लगाते 5 व्यक्ति गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों के पास से 29010 रूपये बरामद किए हैं।
खाजुवाला पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। बीकानेर पुलिस की जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ सख्त हो रही है। इन दिनो गली नुक्कड़ पर खेलें जाने वाले तास के पत्तो पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। दिनांक 07.02.2021 को प्रीती चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदया जिला बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार जुआ के खिलाफ कार्यवाही हेतु सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अन्जुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में रामस्वरूप हैडकानि 1787 मय रूपराम कानि 1787, सुरेन्द्र कुमार कानि 982, विक्रमपाल कानि 740, मदनसिह कानि चालक को गस्त के दौरान मुखबिर से सुचना मिली सिनेमा हॉल खाजूवाला के पास 4-5 व्यक्ति ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है। खबर मिलने पर तुरंत पुलिस टीम सिनेमा हॉल खाजूवाला के पास पहुची तो वहा पर 5 जने
1. विक्की भाटी पुत्र श्रीराम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 22 खाजूवाला
2. दिपक पुत्र जगदीश जाति जिन्दल उस 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 खाजूवाला
3. किशोर पुत्र मांगीलाल उम्र 24 साल जाति गवारिया निवासी वार्ड नम्बर 05 खाजूवाला
4. बलवन्तराम पुत्र नन्दराम जाति बावरी उम्र 38 साल निवासी 1 केजेडी
5. सतपाल पुत्र रामचन्द्र जाति नायक उम्र 32 साल निवासी 1 केजेडी खाजूवाला
सभी ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे व जिन्हें पकड कर उनके कब्जे से 29010 रूपये जुआ सट्टा राशि मय ताश के पत्ते जप्त किये गये व आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।