धरणीधर खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संवित धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। संस्थान के प्रशिक्षक आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि खिलाड़ी देवेंद्र पूनिया व प्रियांशी स्वामी ने सबजूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं विष्णु दत्त ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में अपना स्थान सुरक्षित किया। प्रियांशी स्वामी ने सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्ग में अपना स्थान सुरक्षित किया। ये खिलाड़ी दिनांक 16-17 फरवरी को धौलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संवित सोमगिरि ग महाराज ने खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।