पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई कार्यवाही के तहत एक देशी कट्टा के साथ 04 जिन्दा कारतुस सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया। आरोपियो से अवैध हथियार के संबंध में पुलिस गहन पुछताछ कर रही है ।
बीकानेर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.02.2021 को थानाधिकारी अरविन्दसिंह पुनि मय बलवान सिंह एचसी 104 , हेम सिंह कानि 579, श्रवण राम कानि 1599 मय बोलेरो सरकारी चालक प्रेमाराम कानि 1416 गश्त के दौरान जम्भेश्वर धर्म काटा के पास सुजानगढ रोड़ नोखा से अभियुक्त सुभाष नैण पुत्र जगदीश जाति बिशनोई उम्र 25 साल निवासी नैणा की ढाणी नोखड़ा पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर ग्रामीण से एक लोडेड अवैध देशी कटटा व दो जिन्दा कारतूस तथा अशोक कुमार उर्फ अशोक लडडा पुत्र सीताराम डेलू जाति बिशनोई उम्र 32 साल निवासी हनुमान मन्दिर के पास जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से दो जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना पर आर्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।