बीकानेर। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष स्व.रामकिशन सियाग की दसवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है युवा कांग्रेस के नेता बिशनाराम सियाग ने स्व. नेता रामकिशन सियाग का एक पोस्टर जारी करते हुवे बताया कि यह शिविर 28 फरवरी को नोखा रोड़ पुलिस चौकी के सामने भीनासर में रखा गया है। जिसमें अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोडऩे के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
स्व. रामकिशन सियांग की स्मृति में युवा करेंगे रक्तदान
February 24, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags