बीकानेर: युवक पर पत्थर से जानलेवा हमला

0
बीकानेर बुलेटिन




सदर थाना क्षेत्र में 7 लडक़ों ने मिलकर एक युवक के साथ पहले बुरी तरह से पीटा बाद में उस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया जिससे उसका सिर फुट गया।मिडिया रिपोर्ट अनुसार सदर थाने से मिली जानकारी सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के पीछे रहने वाले कुशलसिंह पुत्र गोरधन ने सन्नी वाल्मीकि, कपिल वाल्मीकि, मन्नू वाल्मिीकी की और तीन चार अन्य जनों ने आकर पहले तोडफ़ोड की। मारपीट की बाद में पत्थर फेंके जिससे की सिर पर गंभीर चोट आई है। कुशलसिंह ने पुलिस को बताया कि सभी जने मिलकर मुझे जान से मारने की नियत से हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्ज रामकिशन उनि को दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*