राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया हैं। यह सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से एक माह तक आयोजित किया गया। अंतिम दिन जिला पुलिस और यातायात पुलिस के सहयोग ये यह रैली निकाली गयी। यह रैली राजाराम धारणियं ऑटोमोबाइल से रानी बाजार डूंगर कॉलेज-भीमसेन सर्किल-कलेक्ट्रेट परिसर से केईएम रोड़-स्टेशन रोड़ होकर वापस राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल पर समाप्त हुई।
यह रैली सुरक्षा समिति और राजाराम धारणियां के सहयोग से की गयी। जिसमें यातायात नियामें के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। इस रैली के माध्यम से बताया गया कि तेज गति से वाहन चलाना,लाल बती का उल्लघंन,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना,दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना,वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना,खतरनाक तरीके से वाहन चलाना,शराब पीकर वाहन चलाना व अन्य हैडों में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती हैं।