बीकानेर। हिमालय परिवार जोधपुर प्रांत की बैठक डॉक्टर हेडगेवार भवन नेहरू पार्क में प्रांत प्रभारी डॉ सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक में 25वीं सिंधु यात्रा दर्शन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इसके अलावा जोधपुर जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । अध्यक्ष का दायित्व राजेंद्र भंडारी को दिया गया और सत्यनारायण रांकावत को सचिव बनाया गया । डॉ ज्योति प्रताप संयोजक, रेखा मोघे सहसंयोजक, छवि प्रताप युवा समन्वयक नियुक्ति किये गये । दिनेश भंडारी को संरक्षक बनाया गया । बैठक में नरेश अग्रवाल ने हिमालय परिवार की जानकारी दी और धन्यवाद आरके शर्मा ने ज्ञापित किया । बैठक में त्रिलोकचंद, जबराराम,राजेंद्र भार्गव, ब्रज गोपाल पुरोहित, ओमप्रकाश, दुर्गा सिंह गहलोत,रोहिताश बिस्सा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
हिमालय परिवार ने 25 वीं सिंधु यात्रा दर्शन पर चर्चा कर सौंपी जिम्मेदारियां
February 18, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags