बीकानेर@ नए उत्साह नई उमंग तथा अपने चिर परिचित अंदाज में नए वर्ष का स्वागत करते हुए रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा बीकानेर द्वारा आज दिनांक स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सालासर भूतनाथ महादेव मंदिर, गांव सालासर ,नाल को कचरा पात्र भेंट किए । मंदिर के रखरखाव को समर्पित यह कचरा पात्र उदय व्यास तथा अशोक बोहरा को सुपुर्द किए गए जिन्होंने क्लब द्वारा की गई सहायता हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित DRR सुरेंद्र जोशी ने क्लब के इस नेक कार्य की सराहना की वहीं DRS विनय हर्ष ने क्लब की सामाजिक कार्यों के प्रति निरंतरता बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। ZRR मुकुंद व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में क्लब से सचिव विनय बिस्सा ,देवेन्द्र सिंह(PP), साफा किंग पवन व्यास तथा मणिशंकर छंगाणी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ जिसमे DRR सुरेन्द्र जी ने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए क्लब को मार्गदर्शित किया।