कोरोना अपडेट:- 508 सेम्पल में से आये इतने पॉजिटिव इन इलाकों से

0

 


बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना का रुक रुक कर आने का सिलसिला जारी है,जंहा रविवार की रिपोर्ट में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस सांमने आये है । सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुल 508 सेम्पल में से 495 नेगेटिव रिपोर्ट हुवे है, जो कि बीकानेर में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते बड़ी राहत की बात है, वंही चार सेम्पल के लिए रिपीट एडवाइज दी गई है, साथ ही छः सेम्पल अभी अंडर प्रोसेस में है । आज आये तीन पॉजिटिव केस में शास्त्री नगर, गांधी कॉलोनी, CISF बरसिंगसर आदि सामने आये है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*