वुमन पावर सोसाइटीऔर राष्ट्रीय युवा संघ ने किया जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण

0

 



                 

बीकानेर@ प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्दशानुसार wps और Rys ने सर्दी के मौसम को देखते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा । वुमन पॉवर सोसाइटी और राष्ट्रीय युवा संघ ने सयुक्त रूप से जरूरतमंदों को वस्त्र ,कम्बल ,खाने की सामग्री वितरित की ।

कैलाश चौधरी ने बताया कि हमारे पास ईश्वर का दिया हुआ सबकुछ है जिससे हम कड़कती ठंड से अपना बचाव कर सकते है।लेकिन उन लोगो का क्या जो इस सर्दी में बहुत ही कम कपड़ो के गुजारा करते है।संस्था के सभी सदस्यों के सयुक्त प्रयासों से हम कुछ जरूरतमंदों की सहायता कर सकते है।सभी तक पहुचना मुठ्ठीभर लोगो के लिए आसान नही है लेकिन हम समझते है कि नाममुमकिंन भी कुछ नही है।

इस अवसर टीम लीडर ममता सिंह और उनके पति  त्रिभुवन सिंह ने अपने पिता स्व श्री राजेश सिंह की 18 वी पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में चावल वितरण किए।

इस अवसर पर अर्चना सक्सेना ,कैलाश चौधरी, इमरान उस्ता ,रेणु वर्मा ,नीलम सक्सेना, डॉ जयश्री, वैशाली सक्सेना, ममता सिंह,दीपिका त्रिवेदी, विजय पुरोहित, गौरव का सहयोग रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*