बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गौरव पथ के पास रविवार दोपहर को एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक पर जा रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के गौरव पथ के पास एक बाइक सवार जा रहा था तभी एक कार तेज गति से आई और बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार आडसर बास वार्ड नंबर 4 के निवासी सूरज बिहारी घायल हो गया। बताया जा रहा है युवक हनुमान क्लब के पास किराए के मकान में रहता है व किसी कार्य के बाजार जा रहा था तभी उसके साथ यह हादसा हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। युवक के सिर में व हाथ मे चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार कर युवक के घर सूचना दे दी गई है।