मकर संक्रांति पर वुमन पावर सोसाइटी ने अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में बीकानेर में दो जगह दान पुण्य किया गया ।प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि मकर सक्रांति पर दान का विशेष महत्व होता हैं ।मकर संक्रांति का ना केवल धार्मिक महत्व है बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है।हमारी संस्था का प्रयास रहता हैं कि हम हर जरूरतमंद तक पहुंचे।स्कूलों में किया गया दान महादान है ।इसी को मद्देनजर रखते हुए पुष्कर जी ने सूर्या स्कूल अम्बेडकर कॉलोनी में बच्चो को नाश्ता करवाया और स्कूल को दरिया एवं बच्चो को खेलने के लिये खिलौने प्रदान किये।इस अवसर पर अर्चना सक्सेना ,कैलाश चौधरी, पुष्कर जी,वैशाली सक्सेना, दीपिका त्रिवेदी उपस्थित रहे।स्कूल की संचालक संगीता जी ने संस्था को धन्यवाद दिया।
दूसरा कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्वेता जाखटिया , जिला उपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और वैशाली सक्सेना ने मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।