बीकानेर- दिनांक 14-01-2021 को मकर सक्रांति के पावन पर्व के मौके पर बढ़ती हुई सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुवे टीम फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि. की जानिब से सर्दी से बचाव हेतु पीबीएम के जनाना विभाग, ट्रोमा सेंटर एवं टीबी हॉस्पिटल में जरुरतमंद लोगो को कम्बल वितरण किये गए ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि जनाना विभाग में डॉ. सुमन बुडानिया की यूनिट में रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत डॉ. कोमल ने अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किये, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि. पिछले 7 महीनों से लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवाने का कार्य कर रही है, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन धीरे धीरे अपनी सेवा का दायरे को बढ़ाते हुवे जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य ख्वाजा हसन ने बताया फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन द्वारा इस तरह के कार्यकर्म करने का उद्देश्य यही है कि लोग जाती एवं धर्म से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आये और इंसानियत के परचम को बुलंद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे ।
ब्लड हेल्पलाइन के बरकत रँगरेज ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मेनेजर शाहिद खान कायमखानी, राजकुमार खड़गावत, अकबर शेख, ताहिर हुसैन, असीम सैय्यद ,पीबीएम हॉस्पिटल सेंटर लेब के लेब टेक्नीशियन अमीन खान आदि सदस्य मौजूद रहे ।