गुरुवार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के महान गुरू गायत्री उपासक संत श्री नारायण गुरू महाराज कि 66 वीं बरसीं पर दो दिवसीय मेला 15 व 16 जनवरी को प्रस्तावित आयोजन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है श्री नारायण परमार्थ एवं विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय ने 1 जनवरी को प्रेस नोट जारी कर समाज बंधुओं को जानकारी दी इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि हरवर्ष जोधपुर के बाप पंचायत समिति में स्थित मालमसिंह सिड्ड में हर वर्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के शिरोमणि नारायण गुरू महाराज की बरसीं का आयोजन किया जाता है जिसमें बीकानेर जोधपुर जिलों के साथ देशभर से हजारों की संख्याओं में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं के साथ गुरु महाराज में आस्था रखने वाले श्रध्दालुओं का आगमन होता है इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के अंतर्गत केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के चलते इस वर्ष मंदिर परिसर व आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थगित का निर्णय लिया गया है।