बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित सड़कों पर प्रयाप्त रौशनी एवं राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए 55 स्ट्रीट लाईट पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट की
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा के अनूठे कार्य किये गये। पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भामाशाह मूलचंद डागा का आभार व्यक्त करते हुए इसे अन्यों के लिए प्रेरणादायक बताया ट्रस्ट द्वारा पार्षद आदर्श शर्मा को समय समय पर लाइटों के रख रखाव हेतु जिम्मेवारी दी गयी।
इस अवसर पर मूलचंद डागा, जैन महासभा के सचिव सुरेंद्र जैन, पार्षद आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा व पीबीएम अस्पताल के इंचार्ज शेखर आदि उपस्थित हुए |