बीकानेर@ रक्तदान महादान के अनमोल वचन को चरितार्थ करने वाली बीकानेर की ही एक संस्था बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा स्व. सीता देवी डागा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 03 जनवरी, 2021 सुबह 09 बजे से 01 बजे तक ब्लड बैंक परिसर, पीबीएम हॉस्पिटल में किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान आईपीएस देवेन्द्र जी बिश्नोई (कमाण्डेन्ट, 3rd & 10th RAC राजस्थान पुलिस बीकानेर) और विशिष्ट अतिथि क्रमश: डॉ परमेन्द्र जी सिरोही (अधीक्षक, पीबीएम बीकानेर), आरपीएस धरम जी पूनिया, आरपीएस दीपचन्द जी सहारण, प्रदीप सिंह जी चारण प्रभारी यातायात शाखा, डॉ सुषमा मगन जी बिस्सा और डॉ विमला जी डुकवाल रहेंगे।
बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया की हमारी संस्था बीकानेर में लगभग 2 साल से अनजान जरूरतमंद व्यक्तियों और आपात दुर्घटना के केस में रक्त की उपलब्धता लाइव रक्तदाता भेजकर करती है और समय समय पर आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाती रहती है। पीबीएम ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज आर्य ने आमजन से इस महान आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।