पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में 2021 के पहले ब्लड डोनर बने जमीअत उलमा बीकानेर के मोहम्मद इमरान

0

 


बीकानेर@ शुक्रवार को जमीअत उलमा बीकानेर के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद मोहम्मद इमरान ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य मोहम्मद इमरान ने बताया कि हमारी जान तो कौम और मुल्क की अमानत है, पिछले कई सालों हम रक्तदान शिविर करते आ रहे हैं, अभी 2 महीने पहले 30 अक्टूबर को भी हमारा कैम्प था जिसमे 138 लोगों ने रक्तदान किया था, लेकिन में किसी कारण-वश शिविर में रक्तदान नही कर पाया इसलिए आज के दिन को हमने सलेक्ट किया।


जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने मोहम्मद इमरान को मुबारकबाद देते हुए कहा कि 2021 के पहले दिन को सलेक्ट करने का मक़सद सभी शहर वासियों को यह पैग़ाम देना था कि हमें किसी को ज़रूरत पड़ने पर या हॉस्पिटल में अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी बीमार को बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके कहा जाता है कि रक्तदान महादान है।


आज के दिन हम यह पर्ण लेते हैं कि जब भी किसी भाई-बहन को ज़रूरत पड़ेगी हम खुद भी रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी तैयार करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*