करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत

0

 



बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में मिट्टी से भरा डम्पर खाली करते समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराया गया, जिससे डम्पर में करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ रीको इंडस्ट्रीय एरिया में शनिवार अलसुबह हुआ।जानकारी के अनुसार रीको एरिया में एक डम्पर आया था, जिसमें मिट्टी भरी हुई थी। मिट्टी को खाली करने के दौरान डम्पर ऊंचा करते समय वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। डम्पर में करंट प्रवाहित होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डम्पर में आग भी लग गई। घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को बुलाया। दमकल की मदद से आग को बुझाया लेकिन करंट की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बिजली आपूर्ति को बंद करवाकर शव को एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की सीएचसी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त सत्यनारायण के रूप में हुई है। शनिवार सुबह हुई हृदय विदारक घटना से हर कोई हैरान रहा। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि कस्बे में बिजली के तारों के झूलने से आए दिन घटनाएं हो रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*