बीकानेर@ दिनाक 01.01.2021 को भवराराम पुत्र छोगाराम जाति मेघवाल निवासी जोडबीड कोटडी पुलिस थाना जेएनवीसी कॉलोनी बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया की मेरी पुत्री विमला की शादी करीब 9 साल पहले ओमप्रकाश पुत्र हीराराम मेघवाल निवासी कलयाणसर के साथ की थी।
दिनांक 31.12.2020 की रात्री को ओमप्रकाश ने मेरी पुत्री के साथ शराब पीकर मारपीट की जिससे मेरी पुत्री विमला की मृत्यु हो गई। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी वेदपाल शिवराण द्वारा शुरू की गई। दौरान तफतीश आज दिनांक 03.01.2021 को थानाधिकारी वेदपाल पुनि. द्वारा आरोपी पति ओमप्रकाश पुत्र हीराराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी कलयाणसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया जिससे अनुसंधान जारी है।