बीकानेर@ बीकानेर में नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के बेनर तले डाॅ अजय शर्मा क्लिनिक, गोपेश्वर बस्ती में निशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राघव जौहरी, निम्स हाॅस्पीटल जयपुर ने अपनी सेवाए प्रदान की तथा शिविर में ई.सी.जी., शुगर, बी.पी. व अन्य जांचों से भी बीकानेर की जनता लाभान्वित हुई।
समित द्वारा डा. राघव जौहरी, युवा उधमी कमल कल्ला, पीसीसी सदस्य साजीद सुलेमानी का साफा पहना कर सम्मान किया गया। अतिथिगण का सम्मान करने के लिए समिति अध्यक्ष जाकिर हुसेन नागौरी, समिति सचिव इकरामुदीन लोहार, इकबाल नागौरी, मास्टर इकबाल, एडवोकेट असलम, एन.डी. कादरी, हाजी कमरूदीन, मो. हुसेन नागौरी, रियाज खांन, उदिन खान, नासीर नागौरी आदि उपस्थित हुए।
इस आयोजन में एक रुपया रोज सेवा संस्था ने भी उपस्थिति दी अध्यक्ष सिकंदर राठौड़ शिवांगी भारद्वाज मुमताज सिख चंचल सेन मौजूद रहे. इस शिविर में नर्सिग कर्मी बरकत अली खांन, राजेश पुरोहित, मो. जावेद, परमेश्वर लाल स्वामी, मो. अजीज ने अपनी सेवाएंे प्रदान की। कमला कल्ला ने कहा कि एैसे शिविर के आयोजन से बीकानेर की जनता को हृदय सम्बंधित परेशानियों से बचाव के लाभ आवश्य मिलेगे। नागोरी लोहार समाज सेवा समिति के एैसे आयोजन करने पर समिति बधाई की पात्र है और हम समिति को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करते है।