बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल 'फन्ना बाबू', कन्हैयालाल बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला ने मंगलवार को मंडल कार्यालय में कोरोना मुक्त वीर स्मृति चिन्ह का पोस्टर विमोचन किया। मंडल के अनिल सोनी 'झूमरसा' ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, नरपत सेठिया, ईश्वर चंद बोथरा, राजेंद्र, विनोद भोजक, दिलीप कुमार, महावीर सिंह चारण, नवीन बिश्नोई, राजेश गोयल, हेतराम गौड़, दीपक अग्रवाल, सतीश पुरोहित, संतोकचंद मुसरफ, महेंद्र मोदी, शांतिलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मनोज सोलंकी, रतनलाल सोमानी, दीपक पारीक, वेदप्रकाश अग्रवाल, श्रीलाल व्यास, सोनूराज आसूदानी, महावीर कुमार प्रजापत सहित अनेक मौजूद थे।
इस अवसर पर फन्ना बाबू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अनेक कोरोना वॉरियर्स ने घर परिवार, रिश्तेदारों को समय न देकर कोरोनाकाल में पीडि़तों की मदद की ऐसे कोरोना वॉरियर्स को मंडल की ओर से कोरोनामुक्त वीर स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग है जो कोरोना संक्रमण काल में हॉटस्पॉट घोषित होने वाली जगहों पर पहुंचकर लोगों को संक्रमण के प्रति सावधान करने के साथ ही मरीजों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें स्वस्थ होने का भरोसा दिलाते रहे। कोरोना संक्रमण काल में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों, चिकित्सकों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सेवा को भुलाया नहीं जा सकता। इससे पहले मंडल कार्यालय में झण्डारोहण भी किया गया।