बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया समाजसेवी भामाशाह मूलचंद डागा सहित कोरोना वोरियर्स का सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कोरोना काल में बीकानेर में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने एवं समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करने वाले महानुभावों का सम्मान किया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोरोना काल में विशेष कार्य करने वाले भामाशाह मूलचंद डागा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया |

कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैन गोदारा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र बीकानेर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान अनूप सक्सेना, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रिको लिमिटेड बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रेमालाल रेगर, क्षेत्रीय अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर, श्रीमान आर.सी.सोनगरा, विधि अधिकारी, रिको लिमिटेड बीकानेर एवं श्रीमान मूलचंद डागा, उद्यमी व समाजसेवी के सान्निध्य में आयोजित किया गया |

साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ में नव स्थापित 10 किलोवाट के सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर योग गुरु विनोद जोशी, एस.के.राठी, राजीव शर्मा, गिरिराज मिमाणी, नीरज जोशी, मांगीलाल सुथार आदि का सम्मान किया गया | इस अवसर पर सचिव विनोद गोयल, मोहित करनानी, केदारचंद अग्रवाल, बेगराज नागपाल, सुनील शर्मा, उमाशंकर माथुर, वीरेंद्र किराडू, सुरेन्द्र जैन, जुगराज दफ्तरी, प्रकाश ओझा, रचना सेठिया, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा,श्रीधर शर्मा, कन्हैयालाल सेठिया, शिवरतन पुरोहित, हरिकिशन गहलोत, निर्मल पारख, विनोद जोशी, विजय जैन, अशोक गहलोत, डॉ. पंकज मोहता, कुन्दनमल बोहरा, मांगीलाल सुथार, सुभाष मित्तल, माणकचंद चौधरी, पवन चांडक, कांतिलाल भूरा, चंद्रकांत नाहटा, संदीप मुसरफ, शिवशंकर प्रजापत, महावीर दफ्तरी, कमल राठी, अजय मिश्रा, पप्पू चौधरी, विपिन मुसरफ आदि उपस्थित हुए |

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*