बीकानेर@ जिले के खाजूवाला थाना पुलिस में एक दलित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में 17 केवाईडी निवासी इन्द्राज जाट पुत्र लिखमाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी इन्द्राज ने एक साल पहले 17केवाईडी स्थित खेत में उससे बलात्कार किया था।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व एससी-एसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच सीओ खाजूवाला दवारा की जा रही है।