पुलिस थाना देशनोक दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार पेट्रोल डालकर आरोपीयो ने लगायी थी आग।आरोपीयो ने परिवादी के साथ मारपीट भी की थीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थें। दिनांक 25.10.2020 को प्रार्थी श्री कृष्ण सिंह पुत्र रतनसिंह जाति राजपूत निवासी सुल्ताना पीएस चिड़ावा जिला झुन्झूनू हाल किराणा दुकान गीगासर ने थाना पर रिपोर्ट दी कि कल रात्रि में महेन्द्रससिंह व विक्रम सिंह निवासी खीचियासर एक अज्ञात नम्बर की शिफ्ट गाडी में सवार होकर गीगासर स्थित मेरी दुकान पर आये और मेरे साथ शराब के नशे में मारपीट की फिर रात्रि में इन्होंने मेरी दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी।
जिससे मेरी दुकान का सारा सामान जल गया। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान रणजीतसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया। रणजीतसिंह सउनि द्वारा दिनांक 23.01.2021 को मुल्जिम विक्रमसिंह पुत्र खुमाणसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी खीचियासर पीएस नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।