फोटोग्राफर्स की फ़ोटो खिंची जा रही है-सुशीला कंवर,संगठन में शाक्ति है-भँवर सिंह, फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह एवं कार्यशाला आयोजित,देखे झलकियां

0
बीकानेर बुलेटिन

वरिष्ठ फोटोग्राफर्स का सम्मान समारोह

शटर स्पीड द्वारा दी वेडिंग स्टोरी फाउंडर की कार्यशाला आयोजित

संगठन में शाक्ति है-भँवर सिंह भाटी

पहली बार फोटोग्राफर्स की फ़ोटो खिंची जा रही है-सुशीला कंवर

बीकानेर इतिहास में एक साथ दिखे वेडिंग फोटोग्राफर्स

फोटोग्राफर एसोसिएशन का पहला कार्यशाला आयोजित



बीकानेर@ फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शटर स्पीड के तहत वेडिंग स्टोरी फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान भंवर सिंह भाटी (राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री) एवं (नगर निगम बीकानेर महापौर) महिला श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं श्रीमान भँवर लाल सेठिया (कोलायत प्रधान)मौजूद रहे, साथ ही अतिथि महोदय सीनियर फोटोग्राफर हरिदत्त जोशी, पोप साहब, मोहन लाल जी सोनी, चंद्र कुमार दमानी, एम.दाऊद बीकानेरी, मान मल तंवर ,घनश्याम जोशी, खेड़ा काका, सरदार बलदेव सिंह जी, भीखाराम जी भाटी, अशोक जी सोनी, ओम सोनी एवं संघ के संरक्षक महोदय सीताराम मित्तल, अशोक अग्रवाल, राम गोपाल कुलरिया, हाफिज फरमान अली, बी. जी .बिस्सा, रघुराज सिंह राठौड़, संघ के कानूनी सलाहकार डॉ मोहन लाल जी जाजड़ा (एडवोकेट) सुरेश सुरोलिया सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्री गणेश किया।मुख्य अतिथि ने स्वर्गीय श्री सोहन लाल जी पाणेचा (संघ के पूर्व अध्यक्ष) की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी पाणेचा का शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।



संघ की तरफ से सभी मुख्य अतिथियों को मोतियों की माला,शॉल व संघ का मेमोंट देकर सम्मान किया गया।अपने उदबोधन में भाटी ने कहा संघ में इतने सारे फोटोग्राफर है तो संघ जरूर नया आयाम हासिल करेगा संगठन में शक्ति है ।महापौर ने कहा पहली बार फोटोग्राफरों की फोटो खींची जा रही है,बीकानेर में काफी वर्षो बाद इतने सारे वेडिंग फोटोग्राफर एक साथ दिखे ओर संघ का ये पहला प्रोग्राम है फोटो के बिगर हमारा निगम भी अधूरा है फोटो ही वो जरिया जो वर्षो पुराना कार्य फ़ोटो के माध्यम से जीवन में यादगार बनकर वर्षो तक जिंदा रहती है। 



प्रोग्राम संघ को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वाद मिला जिसमे बीकानेर से  मित्तल फोटो बुक, अर्चना कलर लेब फोटोबुक, गणेशम रिसोर्ट ,ड्रीम सिटी, गोलछा कंप्यूटर्स, खाओसा प्रोडक्ट्स ,पेंटर भोज ओर संघ के प्रोग्राम में दी वेडिंग स्टोरी मुंबई से आये हमारे बीच फाउंडर हरप्रीत बच्छेर व हरजोत के ढिलण ने संघ के फोटोग्राफरो को कार्यशाला आयोजित की जिसमें वेडिंग स्टोरी व फोटोग्राफी के बहुत सारे नई टेक्नोलॉजी के गुर सिखाए व जिन फोटो ग्राफरो ने (4)चार घण्टे की कार्यशाला में ट्रेंनिग ली उन्हें संघ की तरफ से मुम्बई से आये फाउंडर हरप्रीत बच्छेर ने सर्टिफिकेट जारी किया, इस इवेंट की रूपरेखा अशोक कुलरिया ने की। साथी सहयोग में फोटोग्राफर भाइयों ने अहम भूमिका रही।




मंचासीन मुख्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित संघ के निर्विरोध अध्यक्ष- राम प्रताप पाणेचा, महासचिव- सुनील धीर , कोषाध्यक्ष- विजय बोड़ा संघ की कमान संभालने पर और पैनल के सभी कार्यकर्ताओ को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।



अध्यक्ष पाणेचा ने बताया कि वह अपनी कार्यकरणी जल्दी घोषित करेंगे।आगे भी संघ के बैनर तले ऐसे कार्यक्रम आयोजित होंगे, 1 फरवरी 21 से संघ में नए सदस्य जोड़ोने अभियान चलाया जाएगा। बीकानेर जिले से पधारे हुए सभी फोटोग्राफरों का और प्रोग्राम के सभी कार्यकर्ताओं का मीडिया प्रभारी नीरज सेन ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।




















Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*