जिले के कोतवाली थाने में देर रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसमें आरोपी पड़ोस का रहने वाला युवक ही बताया जा रहा है। जिसने नाबालिग की नहाते हुए फोटो खींच ली थी। जिसके बाद उसे वायरल कर ने की धमकी दे दुष्कर्म कर रहा था। मामले में नाबालिग के पिता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गत नवंबर महीने में पड़ोसी युवक ने बेटी की नहाते हुए तस्वीरें खींच ली थी। इसके बाद से बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग को एक होटल में ले गया। जहां उसकी इच्छा के विरुध दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर नाबालिग और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी थी।
युवक से परेशान हो परिवार को बताई आपबीती
आखिरकार युवक से परेशान होकर नाबालिग ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। बेटी के साथ ज्यादती का पता चलते ही पिता मामला दर्ज करवाने महिला थाने पहुंचा। जिसके बाद महिला थानाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।