बीकानेर@ जहरीला पदार्थ सेवन कर की आत्महत्या, जसरासर थाना क्षेत्र के गांव बाधनूं निवासी 25 वर्षीय राजकुमार आचार्य उर्फ राजाराम पुत्र मालाराम आचार्य की जहरीला पदार्थ सेवन करने से गुरुवार 31 दिसंबर को मौत हो गई।
मृतक के भाई श्रवणराम आचार्य ने भाई राजाराम की मौत पर मृतक कोआत्महत्याा के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुए गांव बांधनू के निवासी रेणुका पत्नी राजकुमार, भंवरलाल पुत्र सांवताराम, पार्वती देवी पत्नी भंवरलाल, किरण पत्नी लक्षमणराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी श्रवणराम के अनुसार आरोपियों ने उसके भाई राजकुमार उर्फ राजाराम को पहले उकसाया, बाद में थाप मुक्कों से पीटा, इससे आहत होकर उसके भाई राजाराम ने आत्महत्या करने के प्रयास में जहर खा लिया और तबियत बिगडने के बाद राजाराम की मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई रामावतार को सौंपी गई है।