बीकानेर@ जिले के पांचू थाने में एक लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में जांगलू निवासी प्रकाश नायक पुत्र राजूराम तथा शेराराम को आरोपी बनाया गया है। पीडिता ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले गए। एक कमरे में बंधक बना लिया तथा दोनों आरोपियों ने बारी-बारी उसका बलात्कार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 365, 342 व 34 तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच नोखा में तैनात आरपीएस अधिकारी नेमसिंह चौहान को सौंपी गई है।