बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म कर उसका वीडियों बना लिया बाद में दुबारा उसके साथ संबंध बनाने का दबाब बनाया मना करने पर वीडियों को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दो वर्ष पुराना है जिसमें युवती ने नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि युवक उसे नवली गेट पास बने एक मकान में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया
तथा उसने चोरी छिपे उसका वीडियों बना लिया जिससे उसको परेशान करने लगा युवती ने ओमप्रकाश जाखड़ निवासी नोखा गांव पर मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने उसके साथ दुबारा संबंध बनाने का दबाब बनाया जब युवती ने मना कर दिया तो ओमप्रकाश ने उसको धमकी दी अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाये तो उसके अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच आरपीएस सीओ नेमसिंह चौहान को दी गई है।