ऑनलाइन भी नहीं होंगे दर्शन,जिला कलक्टर के साथ हुई बैठक में हुआ निर्णय।
खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए निराशाजनक खबर आई है की बाबा का विश्व प्रसिद्ध लक्खी मेले का आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा। सीकर जिलाकलेक्टर ने बैठक कर इस वर्ष 14 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाला लक्खी मेले का आयोजन नहीं किए जाने व इस दौरान खाटूश्यामजी मंदिर बंद रखने के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा के ऑनलाइन दर्शन भी भक्तों को नहीं हो सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ सहित सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त इस आदेश से निराश भी हुए है। बता देवें बैठक में खाटूश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, प्रशासन, व पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू पहुंचते है और यहां भंडारे के आयोजन किए जाते है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण लोगों की आस्था पर भारी ना पड़ जाएं इसलिए मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।