बीकानेर@युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी हैं। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के प्रताप बस्ती क्षेत्र की हैं। जहां पर लालचंद पुत्र दीपचंद ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बीती रात अपने कमरे में सोया था। सुबह जब परिजनों ने देखा तो युवक फंदे से झूला हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया हैं। हालांकि अभी तक फंसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।