बीकानेर स्टेशन पर लगायी जाए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन

0

 


बीकानेर@ रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 से सम्बन्धित सुरक्षात्मक सामग्री की बिक्री के लिए ऑटोमेटिक वेंडिग मशीन लगाने की मांग की है। झूमरसा ने बताया कि हालांकि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक चल रहा है और गिनती मात्र की ट्रेनें बीकानेर से संचालित की जा रही है लेकिन आने वाले समय में यात्रीभार बढऩे की उम्मीद है। फिर भी रेलवे के अभिनव विचार व गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजनांतर्गत इस मशीन के लगने से यात्री आवश्यकता होने पर मास्क, सैनीटाइजर जैसी कोविड से सुरक्षा देने वाली सामग्री खरीद सकते हैं। इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन के लगने से यात्री मशीन में लगे पैनल में निर्धारित राशि स्वयं डालकर सामग्री अपने आप खरीद कर सकेगा।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*