जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की तैयारियों की बीच राजधानी जयपुर से डराने वाली खबर सामने आई है. प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के बाद अब जयपुर में भी कोरोना के नये स्ट्रेन (New strain) का केस सामने आया है. जयपुर की एक युवती में नया स्ट्रेन पाया गया है. युवती पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटी थी. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके सैम्पल को जांच के लिये दिल्ली भेजा गया था.
दिल्ली लैब से युवती में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. 18 वर्षीय यह युवती शहर के तिलक नगर की रहने वाली है. वह पिछले माह ब्रिटेन से जयपुर आई थी.
युवती के सैम्पल में नये स्ट्रेन की पुष्टि और जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ कार्यालय की टीम तिलक नगर स्थित युवती के घर पहुंची और इलाज की आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें वहीं पर आइसोलेट कर दिया था. अब उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. युवती के घर में तीन सदस्य और हैं, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.