बीकानेर@ बदायूं में पचास वर्षीय महिला व बीकानेर में पांच वर्षीय बालिका के साथ हुवे बलात्कार के विरोध में गोगागेट सर्किल पर सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा व समाजसेवी भीमसेन भादानी के नेतृत्व में बलात्कारियों का पुतला दहन कर युवाओं ने आक्रोश जताया तथा देश मे बलात्कारियों को चौराहे पर फंसी की सजा देने का कानून बनाने की मांग की गई समाजसेवी शास्त्री ने कहा कि देश मे पांच साल की बालिका से लेकर पचास साल की मातृशक्ति सुरक्षित नही है कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नही है अपराधियों के होशले बुलंद है ये सबसे बड़ा खतरा है विरोध प्रदर्शन में अशोकनाथ,विमल मारू,शाहिर कोड़ा, पं यज्ञ प्रसाद शर्मा,टीनू कछावा,कुणाल योगी,योगेश तंवर,शालू रिडमलसर,लक्की गहलोत,अशोक महात्मा आदि उपस्थित थे|