आश्रम के बच्चों का किया सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन



ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आनंद मार्ग चिल्ड्रन होम बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, गायन,अभिनय,भाषण द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के हुनर को पहचान दिलाना व उन्हें प्रोत्साहन देना है। सुविधाओं के आभाव से इन बच्चों की योग्यता छिपी रह जाती, हमारी संस्थान भविष्य मे इनके हुनर को इनकी पहचान बनाना चाहती है। संस्थान द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, गर्म कपड़े, वाटर बॉटल,स्कूल बैग, स्टेशनरी, बिस्किट्स, मिठाई आदि भेंट किए गए। संस्थान के सचिव सुरेंद्र जोशी ने गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्ता  बच्चों को समझाई। संस्थान के कोऑर्डिनेटर सौरभ बंसल ने बच्चों को मास्क वितरित कर सावधानी ही बचाव है समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष विश्नोई,कमल शर्मा, विनय हर्ष,खुशबू बुच्चा, निशा जैन, रिमझिम जैन आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*