बीकानेर। राजस्थान विधानसभा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के निर्विरोध सचिव बनने पर नरेश जोशी का मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से स्वागत किया गया। समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि बीकानेर के एक युवा द्वारा चंद वर्षों में ही कर्मचारियों के दिलों में जगह बनाना शहर के लिये गौरव की बात है। कार्मिकों के इसी विश्वास के कारण उन्हें निर्विरोध सचिव का दायित्व मिला है।
इस मौके पर प्रेमचंद,इन्द्र जोशी,जितेन्द्र पुरोहित ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में साफा स्पेशलिस्ट कृष्ण चंद्र पुरोहित,देवेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी,फकरूद्दीन, अजय स्वामी,मोन्टी,अशोक छंगाणी आदि मौजूद रहे।