बीकानेर। भारतीय सिंन्धु सभा के संरक्षण सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी, श्री शिवाजी आहूजा व सिंन्धु सभा अध्यक्ष श्री किशन सदारनगाणी की प्रेरणा से शिक्षाविद , लेखक, चिंतक, भामाशाह प्रोफेसर व पूर्व प्राचार्या कालेज शिक्षा श्री घनश्याम जी आत्रेय व उनकी धर्म पत्नी कला आत्रेय ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग निधि स्वरुप पांच लाख रुपए की राशि श्री शिवाजी आहूजा व श्री किशन सदारनगाणी को चैक के रुप मे भेंट सौपी।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वपार्षद र्श्री सुनील बांठिया ने श्री घनश्याम आत्रेय का माल्यार्पण व उपरणा पहना कर बहुमान किया, आभार व्यक्त किया। श्री लक्ष्मी नारायण जोशी,के कुमार आहूजा,व प्रोफेसर आत्रेय जी के शिष्य,प्रवीण बोथरा शंकर मोटियार, व सुरेश केसवानी ने उनका फूल मालाओं से अभिनन्दन किया। कार्यकम में नन्ही तुषिता ने भक्तिगीत गाया व श्रीमती कला आत्रेय का तिलक व माला पहनाकर अभिनन्दन व सम्मान किया।