जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे लॉकल एवं स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत नापासर पुलिस की कार्यवाही 92 पव्वे देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से शराब के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।
नापासर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार एचसी 194 मय बलवान कानि. 939, प्रमोद कुमार कानि. 1517 की टीम ने गश्त के दौरान मुखबीर की इतला से अभियुक्त दलिप सिंह पुत्र गोविन्द दान जाति चारण उम्र 26 वर्ष निवासी सीथल को अवैध शराब का परिवहन करता पाये जाने पर 92 पव्वे अवैध देशी शराब व एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।