करणीनगर में बीती देररात को एक 30 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि बिहार निवासी दंपति अपने दो बच्चों के साथ पिछले लम्बे समय से करणीनगर में रह रहे थे। बीती रात को 30 वर्षीय महिला डोली रानी पत्नी उपेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्णसिंह के अनुसार मृतका की उपेश कुमार के साथ दस साल पहले शादी हुई थी जिसके 7 साल का एक बच्चा व 4 साल की एक बच्ची भी है।
पूर्णसिंह के अनुसार इस संबंध में मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर न करते हुए कार्रवाई हेतु असमर्थता जताई। जिस पर पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके पति को सुपुर्द कर दिया।