राजस्थान के नागौर जिले में दलित महिला के साथ हैवानियत की इंतहा पार की गई. नागौर जिले में एक दलित महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप किया हैं. इतना ही नहीं बदमाशों ने गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी.
जैसे तैसे महिला ने घर पहुंचकर आप बीती बताई. बदमाशों ने महिला और परिवार जनो को मारने की धमकी भी दी हैं. पीड़िता दहशत में पांच दिन तक कुछ नहीं बोल पाई. पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की. फिलहाल तीनों आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. वहीं आरोपियों की तलाश जारी हैं.