एक साल पुराने लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश,आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर थाना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। करीब एक साल पूर्व स्वर्ण व्यापारी से सात सौ-आठ सौ ग्राम स्वर्ण के आभूषण लूट लिए गए थे, इसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार बालिग अपराधी का नाम भागीरथ पुत्र भंवरलाल डूडी बताया जा रहा है। लूणकरणसर के डूडी वाली का भागीरथ बीकानेर में जालू जी की बाड़ी का रहने वाला है। वहीं अन्य दो नाबालिग भी नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी हैं।

 थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार तीनों ही बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी है, लेकिन दो बालक 18 वर्ष से कुछ माह कम है। तीनों ने पहली बार ही वारदात की थी, अभी तक की पूछताछ में इस वारदात के बाद भी कोई वारदात करने की बात सामने नहीं आई है। वहीं इस गैंग का सरगना अभी भी फरार है। पुलिस सरगना की तलाश कर रही है। आरोपी पहले रैकी करते हैं फिर सुनसान जगह देखकर लूट की वारदात करते हैं।

बता दें कि पारीक चौक निवासी चांदरतन पुत्र नरसी लाल सोनी 12 फरवरी 2020 की रात को गजनेर रोड़ स्थित अपनी दुकान नरसीलाल ज्वैलर्स को बंद कर आभूषणों के साथ घर की ओर रवाना हुआ था। तभी सैटेलाइट अस्पताल के पीछे गणेश मंदिर वाली गली में मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चांदरतन की गर्दन पर मुक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया और सोने के आभूषणों से भरा बैग लूट ले गए। 

हाल ही में एसपी प्रीति चंद्रा ने जिले के सभी थानों को सभी प्रकार की पुरानी वारदातों के खुलासे करने व वांछितों को दबोचने के आदेश दे रखे हैं। इसी के तहत एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन व एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय विशेष टीम गठित की गई थी। जिसने एक साल पुराने इस मामले में अच्छे परिणाम दिए।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*