बीकानेर दुकानदार के साथ मारपीट कर हजारों रुपये लुटे

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के बीठनोक में कुछ लोग एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में रखे हजारों रुपये लूट कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत के बीठनोक में रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र भगवानाराम व अशोक कुमार पुत्र बजरंग लाल ने भूरसिंह, भाखर सिंह, किशन सिंह, सांग सिंह, महावी सिंह, जीतू सिंह व 10 12 अन्य जने मेरी दुकान में जबरदस्ती घुसे और श्रवण कुमार के साथ मारपीट कर उसकी दुकान में रखे 9000 रुपये तथा अशोक के केन्द्र से 120000 रुपये लूट कर ले गये पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अजय कुमार को दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*